VIDEO : कच्चे तेल के दामों में गिरावट पर सरकार की नियत खराब, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन : धस्माना

देहरादून : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई राहत न देने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन एवं प्रशासन) और एआईसीसी सदस्य सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई लूटने का आरोप लगाया है।

अपने बयान में सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने कच्चे तेल की कीमतें कम होने का लाभ आम जनता को देने की बजाय एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर हर साल 36,000 करोड़ रुपये अपने खाते में डालने का रास्ता चुना है। उन्होंने कहा, सरकार को चाहिए था कि वह पेट्रोल-डीजल सस्ता करके आमजन को राहत देती, लेकिन इसके विपरीत सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी, जिससे महंगाई की मार झेल रही जनता पर और बोझ बढ़ा है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वह अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक और एआईसीसी महाधिवेशन में भाग लेने जा रहे हैं। बैठक से लौटने के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ जनता की आवाज को सड़कों पर लाएगी और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *