January 22, 2026

असिस्टेंट प्रोफेसर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

0
medical-collage-asistent-profesar.jpg

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित 142 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त प्रोफेसर्स को बधाई देते हुए कहा कि ये नियुक्तियाँ प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ताकत देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, आप सभी से अपेक्षा है कि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, मानवता और सेवा भावना भी सिखाएँ ताकि वे कुशल चिकित्सक के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनें।

आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़ा लाभ श्री धामी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 61 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं। इस योजना से लगभग 17 लाख मरीजों का 3,300 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलेस इलाज हो चुका है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो।

  • अभी तक 5 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं।
  • 2 और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण तेजी से चल रहा है।
  • देहरादून, हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर-स्पेशियलिटी विभाग स्थापित।
  • हल्द्वानी में प्रदेश का पहला आधुनिक कैंसर संस्थान बन रहा है।
  • हेली एम्बुलेंस सेवा सुदूर क्षेत्रों में जीवनरक्षक साबित हो रही है।
  • सभी सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी जांचें निःशुल्क।
  • टेलीमेडिसिन से दूरस्थ गाँवों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह मिल रही है।

स्टाफ भर्ती में पारदर्शिता और तेजी मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भर्तियों में धांधली आम थी, लेकिन अब देश के सबसे सख्त नकल-विरोधी कानून के कारण सभी चयन पूरी तरह मेरिट आधारित हो रहे हैं।

  • आज 142 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त।
  • 356 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
  • 1248 नर्सिंग अधिकारी व 170 टेक्नीशियन पहले ही नियुक्त।
    600 और नर्सिंग अधिकारियों का चयन जल्द पूरा होगा।
  • अब तक 27,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।

मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी जानकारी कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अभी 62% स्थायी फैकल्टी है, जल्द यह आंकड़ा और बढ़ेगा।

  • पिथौरागढ़ व रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का 70% कार्य पूरा, अगले सत्र से शुरू हो जाएंगे।
  • वर्तमान में 625 एमबीबीएस व 256 पीजी छात्र पढ़ रहे हैं।
  • प्रदेश में 14,000 से अधिक छात्र-छात्राएँ हर साल नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
  • हाल ही में भर्ती 3000 नर्सिंग स्टाफ में 100% उत्तराखण्ड के युवा हैं।
  • 32 लाख लोगों की निःशुल्क जांच हुई, 350 मरीजों को एयर एम्बुलेंस से रेफर किया गया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जहाँ कहीं भी रिक्तियाँ हैं, उन्हें शीघ्रता से पारदर्शी प्रक्रिया से भरा जाएगा ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएँ और मजबूत हों तथा आम जनता को बेहतर इलाज मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *