January 28, 2026

उत्तराखंड : नर्सिंग होम जमकर मारपीट लाठी-डंडों से कई घायल

0
rurkee-nursingh-home.jpg

रुड़की : हरिद्वार जिले के रुड़की में सुनहरा रोड पर स्थित दो नर्सिंग होमों के कर्मचारियों के बीच मंगलवार रात जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए।

गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड पर स्थित कैलाश अस्पताल एवं नर्सिंग होम तथा आशा नर्सिंग होम के बीच यह विवाद तब भड़का, जब एक महिला नर्स (जो दोनों नर्सिंग होम में काम करती है) कैलाश नर्सिंग होम से एक महिला मरीज को उपचार के लिए आशा नर्सिंग होम ले गई।

इस बात की जानकारी मिलते ही आशा नर्सिंग होम के कर्मचारी आपा खो बैठे। इसके बाद कैलाश नर्सिंग होम के कर्मचारी आशा नर्सिंग होम पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। मारपीट इतनी तेज थी कि कई कर्मचारी और अन्य लोग घायल हो गए।

घटना के बाद अभी तक दोनों पक्षों से पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *