January 22, 2026

उत्तराखंड में शराब फिर महंगी होने वाली है, 15 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें

0
1764740502_sharab-theka.jpg

देहरादून: उत्तराखंड में शराब प्रेमियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगने वाला है। राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2025-26 में संशोधन करते हुए एक्साइज ड्यूटी पर 12 प्रतिशत वैट (VAT) दोबारा लगा दिया है। इसके चलते 15 दिसंबर से प्रदेश में शराब की कीमतें 40 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति बोतल तक बढ़ जाएंगी।

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि वित्त विभाग के निर्देश पर वैट को फिर से जोड़ा जा रहा है। नई दरों को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है। लाइसेंसी और व्यापारियों की मांग पर एक हफ्ते की मोहलत दी गई है ताकि वे पुराने स्टॉक को नई दरों के अनुसार अपडेट कर सकें।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की नई आबकारी नीति में शुरू में एक्साइज ड्यूटी से वैट हटा दिया गया था। इसका मुख्य कारण पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में वैट न लगना बताया गया था। इससे उत्तराखंड की शराब को प्रतिस्पर्धी बनाना और यूपी-हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी रोकना था। लेकिन वित्त विभाग ने इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। आखिरकार वित्त विभाग की आपत्ति के बाद वैट फिर से लगा दिया गया।

कीमतों में इजाफा इस प्रकार होगा:

  • देशी अंग्रेजी शराब (कंट्री लिकर) के पव्वे पर 10 रुपये अतिरिक्त।
  • कंट्री लिकर की पूरी बोतल पर 40 रुपये तक की बढ़ोतरी।
  • विदेशी शराब (IMFL प्रीमियम ब्रांड) की बोतल पर 100 रुपये तक का इजाफा।

फिलहाल उत्तराखंड में शराब के दाम पहले से ही पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। इस नई बढ़ोतरी के बाद अंतर और बढ़ जाएगा, जिससे अवैध शराब की तस्करी फिर से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *