January 22, 2026

उत्तराखंड : मोर्चरी में चूहों ने कुतर दिया शव, मचा बवाल, डीएम ने बैठाई मजिस्ट्रियल जांच

0
haridwar-hospital-mirchary.jpg

हरिद्वार के जिला अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया जब मोर्चरी में रखे एक शव को चूहों ने कुतर लिया। मृतक की पहचान ज्वालापुर निवासी लाखन उर्फ लक्की के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति बेकाबू होते देख भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

मामले ने तूल पकड़ा तो जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई है। डीएम ने बताया कि प्राथमिक जांच में मोर्चरी का ठेका संभाल रही निजी कंपनी की घोर लापरवाही सामने आई है। पहले भी इस कंपनी के खिलाफ शिकायतें मिल चुकी हैं। अस्पताल प्रशासन की भूमिका भी जांच के दायरे में है। जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मृतक लक्की खुद जरूरतमंदों के लिए मुफ्त फ्रीजर और अंतिम यात्रा वाहन मुहैया कराते थे दर्दनाक पहलू यह है कि मृतक लक्की पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर थे, जो जरूरतमंदों को निःशुल्क अंतिम संस्कार वाहन और फ्रीजर बॉक्स उपलब्ध कराती है। लक्की ही इस पूरी व्यवस्था को देखते थे, लेकिन सरकारी सिस्टम की लचर व्यवस्था के कारण उनके अपने शव के लिए खराब फ्रीजर मिला। आरोप है कि जिस फ्रीजर में शव रखा गया था, उसका ढक्कन ठीक से बंद नहीं था और वह पहले से खराब हालत में था, जिसके चलते चूहे शव तक पहुंच गए।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी की सख्ती मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को फोन कर तुरंत जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीसीआर भवन में मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा, “मोर्चरी में शवों की देखभाल अत्यंत संवेदनशील मामला है।

प्रारंभिक जानकारी मिली है, उसमें ठेका कंपनी की लापरवाही साफ दिख रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।” फिलहाल पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है और लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। परिजनों ने लापरवाह अधिकारियों व ठेका कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *