October 30, 2025

खिर्सू में भालू का हमला: सुबह एक्सरसाइज करते दो युवक घायल, ग्रामीणों में रोष

0
bear-attack.jpg

पौड़ी। खिर्सू क्षेत्र के माथीगांव में बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक भालू ने मुख्य मार्ग पर दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया। आसपास के लोगों की सूझबूझ से दोनों को बचाया गया और तुरंत बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।

घायल युवकों की पहचान आदर्श पुत्र विक्रम सिंह (माथीगांव) और आकाश सिंह पुत्र भागेश सिंह (कठूली) के रूप में हुई है। दोनों परिवार शिक्षा और रोजगार के लिए खिर्सू में रह रहे हैं। अग्निवीर भर्ती की तैयारी और सुबह की एक्सरसाइज के लिए घर से निकले थे। विजेंद्र सिंह के घर के सामने सड़क पर अचानक भालू ने उनपर धावा बोल दिया।

ग्रामीणों ने घेरकर बचाई जान

हमले की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े आए। शोर मचाकर और लाठी-डंडों से भालू को भगाया। घायलों को तत्काल वाहन से श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई गई।

वन्यजीव आतंक से त्रस्त लोग

ग्रामीणों का कहना है कि खिर्सू क्षेत्र में भालू, तेंदुआ और जंगली सूअर की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सुबह-शाम लोग घर से निकलने में डरते हैं। बच्चों की स्कूल जाने की राह भी जोखिम भरी हो गई है।

The post खिर्सू में भालू का हमला: सुबह एक्सरसाइज करते दो युवक घायल, ग्रामीणों में रोष first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *