January 29, 2026

चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय की रोवर-रेंजर्स टीम ने प्रादेशिक समागम में हासिल किया द्वितीय स्थान, प्राचार्य ने किया सम्मान

0
chhiyalisaud-regr-rovar.jpg

उत्तरकाशी: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की रोवर-रेंजर्स इकाई ने 15वें प्रादेशिक रोवर-रेंजर्स पांच दिवसीय समागम-2025 में शानदार सफलता अर्जित की है। रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इस समागम में नाटक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।

रोवर लीडर यशवंत सिंह पंवार और रेंजर्स लीडर अराधना राठौर के कुशल निर्देशन में गई टीम में रोवर सदस्य आदित्य, अरुण, साहिल, विकास, मंजीत पाल, लखविंदर तथा रेंजर्स सदस्य किरन, आईशा, सविता, समीक्षा, ईशा और स्नेह सिंह शामिल रहे।

टीम के लौटने पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया तथा भविष्य में और अधिक मेहनत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी। प्राचार्य ने कहा, “यह उपलब्धि हमारे छात्र-छात्राओं की लगन और टीमवर्क का प्रमाण है।” महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी तथा इसे संस्थान की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बताया।

The post चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय की रोवर-रेंजर्स टीम ने प्रादेशिक समागम में हासिल किया द्वितीय स्थान, प्राचार्य ने किया सम्मान first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *