January 24, 2026

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर

0
1743233535_naxalite-attack-4-kild-.jpg

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया। विशेष खुफिया सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने गोगुंडा की पहाड़ियों में अभियान चलाया, जहां नक्सली कमांडर जगदीश के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया, हालांकि दो जवान घायल हुए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में अभियान के तहत 16 नक्सलियों को मार गिराया और भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंसा और हथियारों से बदलाव संभव नहीं, केवल शांति और विकास ही सही रास्ता है।”

ऑपरेशन के तहत जवान रात 12 बजे गोगुंडा इलाके की ओर रवाना हुए थे और सुबह 6:50 बजे गोलीबारी शुरू हुई। इस अभियान की निगरानी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से की। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए।

इससे पहले, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया था। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बेड़माकोटी इलाके में हुए इस धमाके में जवान घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *