January 24, 2026

दर्दनाक हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत

0
हादसा-accident.jpg

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट मार्ग पर हुआ, जब एक स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

मौके पर ही गई तीनों की जान

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला और स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया। आधी रात के बाद तीनों मृतकों के शव जिला अस्पताल लाए गए।

मृतकों की पहचान हुई

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान की पुष्टि की है। मृतकों में शामिल हैं:

  • अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल.
  • टीटू (23) पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा-दानकोट.
  • संदीप (27), निवासी बरसील.

इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि स्कूटी के अनियंत्रित होने की वजह क्या थी।

The post दर्दनाक हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed