January 29, 2026

दिसंबर 2025 में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से बना लें प्लान

0
bank-cloesd.jpg

नई दिल्ली/लखनऊ/देहरादून : आने वाला दिसंबर महीना बैंक जाने वालों के लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, दिसंबर 2025 में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार के साथ-साथ क्रिसमस और कई राज्यों के स्थानीय त्योहार शामिल हैं।

हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है – UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और डेबिट-क्रेडिट कार्ड पूरी तरह काम करते रहेंगे। सिर्फ ब्रांच में जाने वाले काम जैसे पासबुक अपडेट, चेक जमा-क्लियरिंग, लॉकर विजिट या नकद लेन-देन प्रभावित होंगे।

दिसंबर 2025 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

1 दिसंबर (सोमवार) – ईटानगर, कोहिमा

3 दिसंबर (बुधवार) – गोवा (सेंट फ्रांसिस जेवियर उत्सव)

7 दिसंबर (रविवार) – पूरे देश में

12 दिसंबर (शुक्रवार) – शिलांग

13 दिसंबर (दूसरा शनिवार) – पूरे देश में

14 दिसंबर (रविवार) – पूरे देश में

18 दिसंबर (गुरुवार) – शिलांग (मृत्यु स्मृति दिवस)

19 दिसंबर (शुक्रवार) – गोवा (गोवा मुक्ति दिवस)

20 दिसंबर (शनिवार) – सिक्किम (लोसूंग/नामसूंग फेस्टिवल)

21 दिसंबर (रविवार) – पूरे देश में

24 दिसंबर (बुधवार) – आइजोल, कोहिमा, शिलांग (क्रिसमस ईव)

25 दिसंबर (गुरुवार) – क्रिसमस – पूरे देश में बैंक बंद

26 दिसंबर (शुक्रवार) – आइजोल, कोहिमा, शिलांग

27 दिसंबर (चौथा शनिवार + क्रिसमस सेलिब्रेशन) – कोहिमा + पूरे देश में

28 दिसंबर (रविवार) – पूरे देश में

30 दिसंबर (मंगलवार) – शिलांग

31 दिसंबर (बुधवार) – आइजोल, इंफाल

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

इस बार पूर्वोत्तर राज्य (मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, सिक्किम) और गोवा में सबसे ज्यादा छुट्टियां हैं। उत्तर भारत के बड़े शहरों (दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून आदि) में मुख्य रूप से सिर्फ रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार और 25 दिसंबर की छुट्टी ही लागू होगी – यानी करीब 6-7 दिन।

ऐसे निपटाएं काम

सैलरी क्रेडिट, बिल पेमेंट, EMI आदि के लिए ऑटो-डेबिट पहले से सेट कर लें।

अगर चेक जमा करना है या लॉकर जाना है तो दिसंबर के पहले हफ्ते में निपटा लें।

नकदी की जरूरत हो तो ATM से पहले निकाल लें, क्योंकि लंबे वीकेंड में ATM में कैश खत्म होने की शिकायतें आती हैं।

बैंक यूनियनों ने भी ग्राहकों से अपील की है कि जरूरी ब्रांच संबंधी काम नवंबर के आखिरी दिनों में ही पूरा कर लें, ताकि दिसंबर में परेशानी न हो।

The post दिसंबर 2025 में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से बना लें प्लान first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *