बहादुरगढ़ में जर्जर पोल गिरने से 15 साल के होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत
बहादुरगढ़ (झज्जर): रेलवे रोड स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अभ्यास के दौरान 15 वर्षीय प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन पर जर्जर बास्केटबॉल पोल अचानक टूटकर गिर पड़ा। पोल सीधे उसके पेट पर लगा, जिससे गंभीर आंतरिक चोटें आईं। रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराने के बावजूद सोमवार देर रात अमन ने दम तोड़ दिया।
अमन बहादुरगढ़ के श्रीरामा भारती पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। कुछ दिन पहले ही स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता में उसने पदक जीता था। वह परिवार में दो बहनों का इकलौता भाई और सबसे छोटा सदस्य था। पिता सुरेश कुमार डीआरडीओ में ग्रुप-डी कर्मचारी हैं तथा परिवार लाइनपार की वत्स कॉलोनी में रहता है।
कैसे हुआ हादसा?
अमन के चचेरे भाई रोहित ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमन रोज की तरह स्टेडियम में अभ्यास करने गया था। महज 10 मिनट बाद परिजनों को सूचना मिली कि बास्केटबॉल पोल टूटकर अमन पर गिर गया है। जर्जर हालत में खड़ा पोल अचानक बीच से टूटा और अमन के पेट पर जा लगा। घायल अवस्था में उसे पहले बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए तुरंत रोहतक पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया।
परिवार का गंभीर आरोप
परिजनों का कहना है कि पीजीआईएमएस में समय पर उचित इलाज नहीं मिला, जिससे अमन की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। जब परिवार ने डॉक्टरों की लापरवाही पर विरोध जताया तो उल्टे उनके खिलाफ ही कार्रवाई करने की धमकी दी गई। मंगलवार को गमगीन माहौल में अमन का अंतिम संस्कार किया गया।
खेल जगत में शोक की लहर, लोगों में रोष
अमन की मौत की खबर से पूरे बहादुरगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। खेल प्रेमी और समाजसेवी गुस्से में हैं। समाजसेवी राजकुमार अरोड़ा ने कहा, “यह स्पष्ट हत्या है, लापरवाही की हत्या। जर्जर खेल उपकरण और विभागीय उदासीनता ने एक होनहार खिलाड़ी की जिंदगी छीन ली। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।”
लोगों ने मांग की है कि स्टेडियम सहित सभी सरकारी खेल मैदानों में उपकरणों और संरचनाओं की तुरंत तकनीकी जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
रोहतक में भी कुछ महीने पहले हुई थी ऐसी ही घटना
गौरतलब है कि रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र में भी कुछ महीने पहले बिल्कुल इसी तरह का हादसा हुआ था। वहां प्रैक्टिस के दौरान नेशनल लेवल के सब-जूनियर खिलाड़ी हार्दिक राठी पर बास्केटबॉल पोल टूटकर गिर गया था। पोल सीधे उसके सीने पर लगा था। हार्दिक दो बार नेशनल सब-जूनियर खेल चुका था और इंदौर की राष्ट्रीय बास्केटबॉल अ07 अकादमी के लिए हरियाणा से चयनित सिर्फ दो खिलाड़ियों में शामिल था। उस घटना ने भी पूरे खेल जगत को हिला कर रख दिया था।
अब अमन की मौत ने एक बार फिर खेल विभाग और नगर परिषद की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सभी खेल मैदानों का तुरंत ऑडिट कराया जाए और जर्जर उपकरणों को बदलने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया जाए।
