January 29, 2026

बिल लाओ-इनाम पाओ” के 1888 विजेताओं को सीएम धामी ने किया सम्मानित

0
WhatsApp-Image-2025-11-25-at-4.29.32-PM.jpeg

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में “बिल लाओ-इनाम पाओ” योजना के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। 1 सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 तक चली इस योजना में कुल 1888 उपभोक्ताओं ने इनाम जीते।

मुख्यमंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “हर बिल प्रदेश के विकास में एक ईंट की तरह है। इस योजना ने आम जनता को राजस्व संग्रहण से जोड़कर पारदर्शिता और जागरूकता का बड़ा अभियान बनाया। तीन साल में यह योजना न सिर्फ उपभोक्ता जागरूकता का माध्यम बनी, बल्कि व्यापारी और ग्राहक के बीच साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी बन गई।”

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व्यापारियों को प्रोत्साहन, प्रॉफिट और प्रोटेक्शन तीनों मिल रहे हैं। उत्तराखंड में भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और व्यापार सुधार कार्ययोजना से निवेश-अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है।उन्होंने गर्व जताते हुए बताया कि राज्य ने राजकोषीय अनुशासन में शानदार प्रदर्शन किया है।

  • अरुण जेटली नेशनल इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में उत्तराखंड “देश के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों” में शामिल
  • सतत विकास लक्ष्यों के राष्ट्रीय सूचकांक में उत्तराखंड नंबर-1

मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि हर खरीदारी पर बिल जरूर लें, ताकि लेन-देन पारदर्शी रहे और राज्य का विकास तेज हो।

योजना के आंकड़े

  • 90 हजार उपभोक्ताओं ने 6.5 लाख बिल अपलोड किए
  • कुल बिल मूल्य : 270 करोड़ रुपये
  • मासिक पुरस्कार : 17 महीने तक हर महीने 1500-1500 रुपये के 1500 विजेता

मुख्य पुरस्कार

  • 02 ईवी कार
  • 16 मारुति आल्टो K-10
  • 20 ईवी स्कूटर
  • 50 मोटरसाइकिल
  • 100 लैपटॉप
  • 200 स्मार्ट टीवी
  • 500 टैबलेट
  • 1000 माइक्रोवेव

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आयुक्त कर सोनिका, विधायक सरिता कपूर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बिल मांगिए, विकास में भागीदार बनिए।

The post बिल लाओ-इनाम पाओ” के 1888 विजेताओं को सीएम धामी ने किया सम्मानित first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *