January 24, 2026

भारतीय टीम पर धनवर्षा, BCCI ने किया इतने करोड़ रुपये देने का एलान

0
indian-circket-team-bcci.jpg

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इससे पहले, टीम इंडिया ने 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में (श्रीलंका के साथ साझा) और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था।

भारत की इस बड़ी जीत के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम के लिए बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। यह राशि खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों में वितरित की जाएगी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में अपराजेय रहा भारत

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं गंवाया। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

इस ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना बेहद खास है। यह इनामी राशि टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और वैश्विक मंच पर उसके समर्पण को दर्शाती है। यह सिर्फ खिलाड़ियों की ही नहीं, बल्कि कोचिंग स्टाफ और सभी सहयोगी सदस्यों की मेहनत का भी नतीजा है। 2025 में यह हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी, जो भारत के मजबूत क्रिकेट ढांचे को दर्शाती है।”

12 साल बाद भारत ने दोहराया इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद, 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने एक बार फिर यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed