January 29, 2026

मुख्यमंत्री धामी ने ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग, बोले – “विद्यार्थी परिषद ने मुझे अनुशासन और सेवा का पाठ पढ़ाया

0
Pahad-Samachar.png

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण पांडेय को ‘प्रो. यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया। श्री पांडेय ने बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन, निस्सहाय मनोरोगियों की सेवा तथा जेल बंदियों के पुनर्वास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में खुलासा किया कि वे स्वयं भी लंबे समय तक विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने कहा, “ABVP के साथ बिताए दिन मुझे नेतृत्व, संगठन कौशल और सबसे बड़ी बात – अनुशासन के साथ निरंतर समाज सेवा का पाठ पढ़ाते रहे। वे मूल्य और आदर्श आज भी मेरे जीवन की आधारशिला हैं।”

उन्होंने इस राष्ट्रीय अधिवेशन को “राष्ट्र-निर्माण के पवित्र यज्ञ में समर्पित युवाओं का महासंगम” करार देते हुए कहा कि 1949 में स्थापित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 77 वर्षों से व्यक्ति-निर्माण से लेकर राष्ट्र-निर्माण तक का कार्य बखूबी कर रही है। यह संगठन सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और वैचारिक क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली सबसे बड़ी छात्र शक्ति बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की युवा शक्ति ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को राष्ट्र-शक्ति मानते हुए स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया और नई शिक्षा नीति जैसी योजनाओं से उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। “इसी युवा ऊर्जा को सही दिशा मिले तो भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का सपना साकार होगा।”

कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रघुराज किशोर तिवारी, महामंत्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी सहित देशभर से आए सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

The post मुख्यमंत्री धामी ने ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग, बोले – “विद्यार्थी परिषद ने मुझे अनुशासन और सेवा का पाठ पढ़ाया first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *