उत्तराखंड : डेढ़ करोड़ की संपत्ति पर फर्जी वसीयत से कब्जा, सास निकली धोखेबाज, 6 के खिलाफ मुकदमा

देहरादून : राजधानी देहरादून में जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार मामला पारिवारिक रिश्तों को कलंकित करने वाला है। आरोप है कि एक महिला की डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति को ससुराल पक्ष ने फर्जी वसीयत और जाली हस्ताक्षरों के जरिए हड़प लिया। पीड़ित महिला ने इस मामले में अपनी सास समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पति की मौत के बाद साजिश का जाल

पीड़ित महिला सुरभि राही, निवासी ओल्ड सहस्रधारा रोड, अरविंद मार्ग, ने डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पति अखिल राही का निधन 26 जून 2022 को हुआ था। पति ने 15 अक्टूबर 2004 को अपनी मां सावित्री राही के साथ मिलकर अरविंद मार्ग पर एक संपत्ति खरीदी थी। हालांकि, पूरा भुगतान अखिल राही ने स्वयं किया था।

पति की मृत्यु के बाद, सुरभि राही को यह जानकर झटका लगा कि उनकी सास सावित्री राही ने कथित रूप से एक फर्जी वसीयत के आधार पर संपत्ति को अपने नाम करा लिया और बाद में अपनी बेटियों के नाम यह संपत्ति वसीयत के ज़रिए हस्तांतरित कर दी।

वसीयत फर्जी, हस्ताक्षर नकली 

सुरभि ने जब नगर निगम में संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए आवेदन किया, तो उन्हें फर्जी वसीयत की जानकारी मिली। मामले की जांच में यह भी सामने आया कि जिस तारीख – 10 मार्च 2022 – को वसीयत बनाई गई थी, उस दिन सुरभि और उनके पति नैनीताल के आर्मी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। गेस्ट हाउस के रजिस्टर में दर्ज प्रवास की प्रति को उन्होंने साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा। इतना ही नहीं, एक हस्तलेख विशेषज्ञ ने भी वसीयत पर किए गए हस्ताक्षरों की जांच की और स्पष्ट रूप से बताया कि वे अखिल राही के हस्ताक्षर नहीं हैं, बल्कि नकली हैं। यह रिपोर्ट भी शिकायत के साथ पुलिस को सौंपी गई है।

किनके खिलाफ हुआ केस?

सुरभि ने अपनी शिकायत में सास सावित्री राही, ननद रितु गुप्ता, रेनू गौतम, बिंदिया शेखरी, देशराज सैनी (निवासी खारी झालू, जिला बिजनौर) और विनोद कुमार सैनी (निवासी ओल्ड डालनवाला) के नाम दर्ज कराए हैं। इन सभी पर धोखाधड़ी, दस्तावेजों की कूटरचना और संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। डालनवाला कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।

The post उत्तराखंड : डेढ़ करोड़ की संपत्ति पर फर्जी वसीयत से कब्जा, सास निकली धोखेबाज, 6 के खिलाफ मुकदमा first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *