November 9, 2025

उत्तराखंड : दीपावाली से पहले बुझ गया घर का चिराग, तेज रफ़्तार कार ने कुचला

0
1760777242_accident.jpg

देहरादून: शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक के बाद एक सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर दिया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की मांडूवाला रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की जान चली गई, जबकि दो अन्य हादसों में एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

मांडूवाला रोड पर कार ने बाइक सवार को कुचला

14 अक्टूबर को मांडूवाला रोड पर हुए हादसे में हरियाणा के करनाल निवासी अंशुल कंबोज (17) की मौत हो गई। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि अंशुल, जो मांडूवाला में एक हॉस्टल में रहकर निजी काम करता था, अपनी बाइक से डॉल्फिन कॉलेज की ओर जा रहा था। शाम करीब 5:30 बजे, मांडूवाला की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने गलत दिशा में चलते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अंशुल को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गई। अंशुल के मामा संदीप चौहान की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

क्लमेंटटाउन और पटेलनगर में भी हादसे

इसी दिन क्लमेंटटाउन के टर्नर रोड, लेन नंबर-7 पर एक कार ने बाइक सवार सावन थापा को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सावन के भाई मधुसूदन थापा की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, 2 अक्टूबर को पटेलनगर के देहराखास में काली मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मनप्रीत नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि बाइक चालक अयान के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मांडूवाला रोड पर सुरक्षा उपायों की मांग

मांडूवाला और सुद्धोवाला के बीच एकल मार्ग वाली इस सड़क पर बार-बार होने वाले हादसों से स्थानीय लोग दहशत में हैं। स्थानीय निवासी पंकज भट्ट ने बताया कि तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने और सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण यह रास्ता खतरनाक बन गया है। करीब नौ महीने पहले भी इस सड़क पर एक बच्चे की मौत हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत, गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *