उत्तराखंड में IAS का फेसबुक धमाका : ‘कुमाऊं के यूट्यूबर’ और ‘गढ़वाल का शकुनि पांडे’ पर तंज, फिर पोस्ट गायब!

देहरादून : उत्तराखंड की नौकरशाही में हड़कंप मच गया, जब सचिवालय के बड़े बाबू IAS धीरज गर्ब्याल ने फेसबुक पर ऐसा बम फोड़ा कि अफसरों के होश उड़ गए! धीरज ने अपनी फेसबुक वॉल पर तीखा तंज कसते हुए लिखा, “अरे कुमाऊं के यूट्यूबर, खड़ी बाजार के अलावा बाकी काम जोड़ना भूल गया? वीडियो देखकर हिसाब लगा ले! संस्कृति, स्थापत्य कला का संरक्षण क्या होता है, न तू समझेगा, न तेरा गढ़वाल का शकुनि पांडे!” दोनों मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का ड्रामा करते रहो!

सचिवालय में भूचाल आ गया

ये पोस्ट डालते ही सचिवालय में भूचाल आ गया। बड़े-बड़े अफसरों ने खोजबीन शुरू कर दी कि आखिर माजरा क्या है। कुछ पर्दे के पीछे की कहानी सामने आई, लेकिन तब तक धीरज ने पोस्ट डिलीट कर दी, या शायद करवा दी गई। मगर, देर हो चुकी थी—बात जंगल की आग की तरह फैल चुकी थी। अब हर गलियारे में यही चर्चा है कि धीरज का निशाना किन ‘यूट्यूबर’ और ‘शकुनि’ पर था?

पर्दे के पीछे की कहानी

बताया जा रहा है कि जब धीरज नैनीताल के DM थे, उन्होंने पहाड़ी स्टाइल में बाजार और कई जगहों को चमकाने का काम किया था। लेकिन, नोएडा के संजय गुप्ता ने 2021-23 के उनके कामों पर सवाल उठाते हुए हाई कोर्ट में PIL ठोक दी। खनन, जुर्माना माफी, और SC/ST की जमीनों के गलत इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप लगे। गपशप तो ये भी है कि इस पूरे खेल में ‘यूट्यूबर’ और ‘शकुनि’ नाम से पुकारे गए लोग भी शामिल थे, जो धीरज को पर्दे के पीछे से चिढ़ा रहे हैं।

शह-मात का खेल?

वरिष्ठ IAS का इस तरह भड़कना कोई छोटी बात नहीं। धीरज की इस तीखी पोस्ट ने साबित कर दिया कि कुछ तो गहरी चुभन है। क्या कोई उन्हें जानबूझकर उकसा रहा है? या फिर ये नौकरशाही का कोई पुराना हिसाब-किताब है? सचिवालय के गलियारों में तो बस यही सवाल गूंज रहा है।

आधिकारिक बयान नहीं आया

धीरज गर्ब्याल की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्या वो इस डिलीट पोस्ट की तरह मामले को दबा देंगे, या जल्द ही कोई नया खुलासा करेंगे? नौकरशाही के इस चटपटे ड्रामे का अगला सीन क्या होगा, ये तो वक्त ही बताएगा। तब तक, देहरादून की सियासी चाय की चुस्कियों में ‘कुमाऊं यूट्यूबर’ और ‘शकुनि पांडे’ का जिक्र तो होता रहेगा!

The post उत्तराखंड में IAS का फेसबुक धमाका : ‘कुमाऊं के यूट्यूबर’ और ‘गढ़वाल का शकुनि पांडे’ पर तंज, फिर पोस्ट गायब! first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *