कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दो अलग-अलग ऑपरेशन में 6 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पिछले 48 घंटों में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में कुल छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ये ऑपरेशन केरन और त्राल जैसे ऊंचाई व संवेदनशील इलाकों में चलाए गए थे, जहाँ आतंकी छिपे हुए थे और किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सफलता की जानकारी दी गई।

आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी का बयान
आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने कहा, “पिछले दो दिनों में हमने दो बेहद सफल ऑपरेशन अंजाम दिए हैं। केरन और त्राल इलाकों में इन कार्रवाइयों के दौरान छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। हमारा मकसद सिर्फ आतंकियों को ढेर करना नहीं, बल्कि आतंक के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना है।”

मेजर जनरल धनंजय जोशी की जानकारी
वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने विस्तार से बताया कि पहला ऑपरेशन 12 मई को केरन सेक्टर के ऊंचे इलाकों में शुरू हुआ था। “हमें इन इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। 13 मई की सुबह हलचल दिखाई दी, तो हमारी टुकड़ी ने मोर्चा संभाला। जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए।”

इसके बाद त्राल के सीमावर्ती गांव में दूसरा ऑपरेशन चलाया गया। “यहां आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिपे हुए थे और उन्होंने ग्रामीणों को ढाल बनाकर हम पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के लिए चुनौती थी — बिना नागरिकों को नुकसान पहुंचाए जवाब देना। लेकिन हमारे जवानों ने साहस के साथ कार्रवाई करते हुए तीन और आतंकियों को मार गिराया,” मेजर जनरल जोशी ने बताया।

शाहिद कुट्टे भी मारा गया
इन छह मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है। वह कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल था, जिनमें एक हमले में एक जर्मन पर्यटक को भी निशाना बनाया गया था। शाहिद आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण में भी लिप्त था।

कश्मीर में आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश
इन सफल अभियानों से सुरक्षाबलों ने न सिर्फ सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की साजिशों को नाकाम किया है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर में आतंक के लिए अब कोई जगह नहीं छोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *