November 19, 2025

परिवहन विभाग की वेबसाइट ठप, जनता परेशान, नई वेबसाइट में तकनीकी अड़चनें

0
online-wabsite.jpg

उत्तराखंड परिवहन विभाग की वेबसाइट के ठप होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा तैयार की गई नई वेबसाइट नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च नहीं हो पा रही है। इस वेबसाइट पर टैक्स जमा करने, चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनाने, विभागीय निविदाएं जारी करने और केंद्रीय परिवहन मंत्रालय सहित अन्य वेबसाइटों के लिंक जैसी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध थीं। इसके अलावा, विभाग की सभी गतिविधियों का अपडेट भी इसी वेबसाइट पर मिलता था।

पिछले कई दिनों से वेबसाइट बंद है। जांच में पता चला कि नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने पुरानी तकनीक पर आधारित इस वेबसाइट को बंद कर दिया है। नई तकनीक पर आधारित वेबसाइट तैयार हो चुकी है, लेकिन इसे लॉन्च करने में बार-बार तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। इससे लोगों को वेबसाइट की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ नई वेबसाइट को लॉन्च करने में जुटे हैं और उम्मीद है कि यह सप्ताह के भीतर सुचारू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्ड के लिए लोग सीधे https://greencard.uk.gov.in/के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एनआईसी के पुराने सर्वर और तकनीक पर चल रही उत्तराखंड के कई अन्य विभागों की वेबसाइटें भी बंद हो गई हैं। इन सभी को स्वास (SWAAS) प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी चल रही है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि स्वास प्लेटफॉर्म पर वेबसाइटें साइबर हमलों से सुरक्षित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *