बदरीनाथ धाम से केदारघाटी लौट रहे हिमालयन हेली कंपनी के एक हेलीकॉप्टर की मंगलवार को विजिबिलिटी कम होने के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर ने जैसे ही यात्रियों को लेकर उड़ान भरी, नियंत्रण में दिक्कत आने लगी। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को ऊखीमठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सुरक्षित उतार दिया।
करीब एक घंटे तक वहां रुकने के बाद, हेलीकॉप्टर ने शाम चार बजे दोबारा उड़ान भरी। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
The post बदरीनाथ से लौटते हेलीकॉप्टर की ऊखीमठ में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित first appeared on headlinesstory.