बदरी-केदार मंदिर समिति को मिला नया नेतृत्व, हेमंत द्विवेदी बने अध्यक्ष, दो उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर समिति में नई नियुक्तियाँ की गई हैं। इस बार मंदिर समिति के अध्यक्ष के अलावा दो उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है, जो चारधाम यात्रा के प्रबंधन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग—तीनों जिलों से प्रतिनिधित्व

नई नियुक्तियों में हेमन्त द्विवेदी (जनपद पौड़ी गढ़वाल) को अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई है, जबकि ऋषि प्रसाद सती (जनपद चमोली) और विजय कपरवाण (जनपद रुद्रप्रयाग) को उपाध्यक्ष बनाया गया है। ये सभी पदाधिकारी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगे।

चारधाम यात्रा प्रबंधन को मिलेगी नई धार

तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या, यात्रा की जटिलता और विस्तारित कार्यक्षेत्र को देखते हुए समिति में दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इससे निर्णय प्रक्रिया और समन्वय बेहतर होगा, साथ ही तीर्थयात्रियों को सुविधाओं का स्तर भी सुधरेगा। पहली बार ऐसा हुआ है जब तीन अलग-अलग जिलों से स्थानीय प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।

सीएम धामी का शुभकामना संदेश

मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा “श्री हेमन्त द्विवेदी जी को ‘श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति’ के अध्यक्ष पद पर तथा श्री ऋषि प्रसाद सती जी और श्री विजय कपरवाण जी को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये नई टीम अपने अनुभव और समर्पण से समिति के कार्यों को नई दिशा और गति देगी। दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति तीर्थ क्षेत्रों के सुदृढ़ संचालन, बेहतर समन्वय और सुविधाओं के विस्तार की दिशा में सार्थक कदम है। सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”

The post बदरी-केदार मंदिर समिति को मिला नया नेतृत्व, हेमंत द्विवेदी बने अध्यक्ष, दो उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *