शरीर के टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी…’, पत्नी ने पति को वाइपर से पीटा

गोंडा: मेरठ के मुस्कान कांड के बाद अब गोंडा में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात एक जूनियर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर मिलकर जान से मारने और शव को ड्रम में भरने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित इंजीनियर ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जूनियर इंजीनियर अपनी आपबीती सुना रहे हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

 

क्या है पूरा मामला?

जूनियर इंजीनियर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 2016 में प्रेम विवाह किया था और उनकी तीन साल की बेटी है। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पत्नी ने उनके साथ मारपीट की।

 

हत्या की धमकी का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि उनकी पत्नी ने पति के नाम पर तीन टैक्सी गाड़ियां रजिस्टर करवाईं और अब प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रही है। उन्हें जान से मारकर शव को ड्रम में डालने की धमकी दी जा रही है।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *