श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आठ भाषाओं में जारी किया चारधाम यात्रा ब्रासर

देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस वर्ष की चारधाम यात्रा को और अधिक सुविधाजनक व व्यापक बनाने के उद्देश्य से आठ भाषाओं में यात्रा ब्रासर एवं कैलेंडर का प्रकाशन किया है।

इन भाषाओं को किया शामिल

मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मार्गदर्शन और पर्यटन सचिव के दिशा-निर्देश में इस यात्रा ब्रासर को हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित आठ भाषाओं में प्रकाशित किया गया है।

मंदिरों की विस्तृत जानकारी मिलेगी

उन्होंने बताया कि हर वर्ष उत्तराखंड के चारधाम—श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस यात्रा ब्रासर के माध्यम से तीर्थयात्रियों को चारधाम, पंच बदरी, पंच केदार और श्री बदरीनाथ धाम के अधीनस्थ मंदिरों की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

100 ताकतवर भारतीयों की सूची में मुख्यमंत्री धामी ने मारी लंबी छलांग– 32वें स्थान पर पहुंचे

शीतकालीन यात्रा स्थलों की भी जानकारी

साथ ही, इसमें शीतकालीन यात्रा स्थलों की भी जानकारी दी गई है, जिससे श्रद्धालु पूरे साल आध्यात्मिक यात्रा का लाभ उठा सकें। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यात्रा की संपूर्ण जानकारी लेकर ही अपनी तीर्थयात्रा की योजना बनाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर

इस बार चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने, श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सरकारी एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। चारधाम यात्रा 2025 को लेकर यह नया बहुभाषी ब्रासर तीर्थयात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा और इससे उत्तराखंड की धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

The post श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आठ भाषाओं में जारी किया चारधाम यात्रा ब्रासर first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *